अकाली-भाजपा गठबंधन होने के आसार से ही आप और कांग्रेस को खतरा सताने लगा: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा जिला महामन्त्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला उपाध्यक्ष अशवनी ओहरी, जिला सचिव अशवनी गैंद, नीरज गैंद, रकेश कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अकाली भाजपा का गठबंधन होना कोई नंई बात नहीं है यह रिश्ता 30 साल पुराना है। सूत्रों से पता चला है कि अकाली-भाजपा गठबंधन की बात अभी चल ही रही है तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को खतरे की घण्टी महसूस होने लगी है और घबराहट में गलत बयानबाजी करने लगे हैं क्योंकि पंजाब की जनता भगवंत मान की सरकार की बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है। आप और कांग्रेस का जो पंजाब में गठबंधन होने की बात चल रही है इसको गठबंधन नहीं ठगबंधन कहा जा सकता है।

Advertisements

2022 के चुनाव में इन्होने लोगों के साथ झूठे वायदे करके जैसे कि हर औरत को 1000रु प्रति महीना देना, भ्रष्टाचार खत्म करना और नशा खत्म करने वाल वायदा करके सरकार बनाई थी और इनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया। अब पंजाब की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो चुका है। इसका जबाब लोग 2024 में होने बाले चुनाव में देंगे। भगवंत मान की सरकार का रिमोट कंट्रोल केजरीवाल और राधव चड्डा के हाथ में है। पंजाब में पहली सरकार बनी है जो सुबह फैसला करती है और शाम को वापिस ले लेती है। कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू  भी घबराहट में आकर गतल बयानबाजी करने लगे हैं और भाजपा नेताओं ने बताया कि अकाली भाजपा गठबंधन इस बात का संकेत है कि पंजाब की 13 और 1 चण्डीगढ़ की सीट मिला कर 14 सीटें जीत कर एन.डी.ए. पंजाब में एक नया इतिहास रचेंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here