श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के कर्मचारियों को ईएसआई योजना की बारीकियों से अवगत करवाया

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी के लगभग 200 कर्मचारी जो ईएसआई और ईपीएफ योजना का लाभ ले रहे हैं उनको योजना संबंधी सारी जानकारी देने और वे ठीक से लाभ ले सकें इसके लिए एक सैमीनार का आयोजन श्री दुर्ग्याणा कमेटी कार्यालय में किया गया। ईएसआई विभाग और उससे प्राप्त होने वाली मेडिकल तथा पेंशन आदि सुविधाओं की जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध वकील रजत जोशी मंदिर में आए और उन्होंने लगभग 150 कर्मचारियों को इस विषय में जागरूक किया। श्री दुर्ग्याणा कमेटी को इस बात की प्रसन्नता है कि अब लगभग सभी पुराने कर्मचारी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और जो नए अस्थायी कर्मचारी भी हैं उन्हें इस योजना में लाभ मिलेगा, ऐसी घोषणा कमेटी की ओर से की गई। कारण चाहे अज्ञानता हो या कोई अन्य, कर्मचारियों को अधिकतर यह नहीं पता कि ईएसआई से कैसे वे अपना व अपने परिवार का चिकित्सा लाभ ले सकते हैं।

Advertisements

कैसे दुर्घटना में उन्हें सहायता मिलती है और भारत सरकार की यह जो बहुत लाभकारी योजना है, यह उनके परिवारों को उनके जीवन और उनके जीवन के बाद भी कितना आसरा देती है। इसलिए रजत जोशी ने कर्मचारियों के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें इस योग्य बना दिया कि वे इस बीमा योजना का पूरा सदुपयोग कर सकेंगे। रजत जोशी के सहयोग से कमेटी के कार्यालय में सप्ताह में एक दिन इन कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने के लिए भी प्रबंध किया जा रहा है। कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि इस प्रयास से सभी कर्मचारी बहुत प्रसन्न हैं। उन्हें यह विश्वास हो गया है कि वे और उनका परिवार सब प्रकार की मेडिकल सुविधा के साथ अपना काम कर सकता है। उन्हें यह पता ही नहीं था कि दूर गांव में बैठे उनके माता-पिता तथा बच्चों को भी इस योजना से लाभ हो सकता है। इस अवसर पर विजय खन्ना, राकेश शर्मा, राजेश बंटू, पिंकराज, बलबीर तथा सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रमुख भी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here