मूर्ति स्थापना दिवस महोत्सव एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रद्धापूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आदमवाल रोड पर स्थित श्री गोबिंद गोधाम गौशाला में मूर्ति स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के अंतिम दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी महाराज ने विशेष तौर से पहुंचकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान कथा को विश्राम देते हुए स्वामी वृंदावन दास जी ने बताया कि इस घोर कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा ही मनुष्य को इस भवसागर से पार लगा सकती है। इसलिए इसका पूर्ण तौर से अनुसरन करें।

Advertisements

इस दौरान साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी महाराज ने प्रवचनों एवं भजनों के माध्यम से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने विशेष तौर से पहुंचकर भगवान की मूर्तियां स्थापित करवाई और मुख्य यजमान के रुप में वरिंदर नंदा ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर श्री गौ सेवा समिति व स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मण्डल की तरफ से भगन्नाम संकीर्तन किया गया।

कार्यक्रम में संत बाबा रणजीत सिंह ने भी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो लोग गौसेवा करते हैं एवं भगवान की शरण में रहते हैं तथा प्रत्येक पल भगवान को याद रखते हैं भगवान अपने भक्तों का बाल भी बांका नहीं होने देते। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन की बधाई दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, पार्षद सुरिंदरपाल सिद्धू, पार्षद मीनू सेठी, पार्षद महोन लाल पहलवान, संदीप सैनी, मुकेश डावर मिंटू, तिलक राज गुप्ता, राजपुरोहित, अमरजीत शर्मा, राकेश मनकोटिया, प्रवीन मनकोटिया, कुलदीप सैनी, एडवोकेट राकेश मरवाहा, सूरज प्रकाश, शुभ लता, जतिंदर यादव, कृष्ण देव महिंदरु, वरिंदर नंदा, अशोक सैनी, राजीव नरुला, भूपिंदर, जतिंदर गुप्ता, सुरिंदर अरोड़ा, हरीश शर्मा, महिंदर पाल पथरिया, गुलशन नंदा, बावी, राकेश कुमार, विनोद धीमान, मिंटू मुखिया, सुमन व श्यामा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here