अनीता गुलियानी को अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अध्यापक रजनीश गुलियानी  की माता अनीता गुलियानी जिनका 7 अक्टूबर को निधन हो गया था को आज जहां एक श्रद्धांजलि समागम के दौरान समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि जो आदमी संसार में आता है उसका जाना अटल है लेकिन जाने वाले के काम हमेशा याद किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रजनीश ने अपनी माता की जिस तरीके से सेवा की वह आज के दौर में दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है समाज सेवा का कार्य भी उन्होंने अपने माता से सीखा तथा अपनी बहनों का एकमात्र भाई होने के नाते अपनी जिम्मेदारियां को पूरी तंदेही से निभाया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि माता जी के जाने के बाद अब परिवार की सारी जिम्मेदारियां को देखना रजनीश का ही काम है तथा उन्हें आशा है कि वह अपनी जिम्मेदारियां को निभाने में कामयाब होंगे।इस मौके पर पंजाब स्कूल  टीचर्स यूनियन के संरक्षक  बहादुर सिंह ने कहा कि उनका इस परिवार के साथ बहुत पुराना नाता है।

माता जी समय-समय पर उन्हें रजनीश  का सही मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे।संगठन का जिला प्रधान होने के नाते रजनीश ने अध्यापकों के मामलों को हल करवाने में अहम भूमिका निभाई किसी की मदद करने में वह हमेशा आगे रहे क्योंकि यह बात उन्हें उनकी माता ने सिखाई थी कि दूसरों की मदद करके उसे कभी भी जताना नहीं चाहिए।

इससे मदद का महत्व खत्म हो जाता है।इस मौके पर  उपजिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट ,जिला भाजपा प्रधान निपुण शर्मा ,पूर्व मेयर शिव सूद, भाजपा नेता संजीव तलवाड़, सोनालिका के एसके पोमरा ,  यशपाल शर्मा, अश्विनी ओहरी ,आम आदमी पार्टी के सतवंत सिंह सियान, सहायक जिला लोक संपर्क अधिकारी लोकेश शर्मा, प्रेस क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष पत्रकार बलजिंदर पाल सिंह, सीनियर जर्नलिस्ट हजारीलाल ,राजेश जैन,  संजीव बक्शी ,अश्विनी शर्मा, अमरिंदर मिश्रा, वरिंदर बेदी ,संदीप डोगरा, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह,  सेवा मुक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर कौर, अध्यापक यूनियन नेता मदनलाल ,सतीश गोयल, दीपक कतना, सुरेश बंसल, प्रकाश बंसल, अरविंद धीमान, पंकज बंसल ,लेक्चरर संदीप कुमार सूद , सुखबीर सिंह, नवीन प्रेशर, सहित भारी संख्या में समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here