दशहरा मेले के दूसरे दिन राक्षणी ताडक़ा को मारने का किया गया मंचन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी द्वारा अध्यक्ष गोपी चंद कपूर की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा मेले के दूसरे दिन राक्षणी ताडक़ा को मारने का मंचन किया गया। मंचन में महाराज दशरथ अपने चारे लाडलों के साथ खुशी-खुशी राजपाठ चला रहे थे कि महार्षि विश्वा मित्र राज दरबार पहुंचे। उन्होनें महाराजा दशरथ  को कहा कि राक्षसों से अत्याचारों के कारण यज्ञ आदि धार्मिक कामों में विघन हो रहा है, इसलिए यज्ञ आदि कामों को निर-विघन करने के लिए राज कुमार राज व लक्ष्मण को अपने साथ लेकर जाने के लिए आया हैं, यह बात सुनकर महाराज दशरथ व्याकुल हो गए, लेकिन कुल गुरु वशिष्ठ जी के समझाने पर महाराज दशरथ ने दोनों राजकुमारों को महार्षि विश्वा मित्र संग भेज दिया। महार्षि के कहने पर राम जी ने राक्षणी ताडक़ा को मारकर ऋषि-मुनियों को भय से मुक्त किया।

Advertisements

राम लीला के मंचन पर कैबिनेट मंत्री बह्म शंकर जिंपा, मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी मैदान में आए व 100 फीट ऊंची फ्लड लाइट का उद्घाटन करने के बाद आरती में भाग लिया व कमेटी को मैंबरों को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री जिंपा ने कहा कि राम लीला मैदान में जो लाइट लगाई गई है यह सभी भगवान राम जी की इच्छा से संभव हुआ है। उसी प्रकार की एक और बड़ी लाइट जल्द ही भगवान हनुमान जी के  दुसरी और स्थापित की जाएगी।

उन्होनें यह भी बताया कि दशहरे वाले दिन पुतला दहन करने के मौके पर माननीय मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, मुख्य सचिव प्रदीप हांडा, डा. बिंदू कुमार शुक्ला, संजीव ऐरी, राकेश सूरी, कमल वर्मा, राजिंदर मोदगिल, राकेश डोगरा, तरसेम मोदगिल, अरुण गुप्ता, नवदीप अग्रवाल, कुनाल चतुर्थ, वरुण कैंथ, कपिल हांडा, हरीश आनंद, मनोहर लाल जैर्थ, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, शम्मी वालीयां, सुशील पंडियाल, दविंदरनाथ बिंदा, कृष्ण गोपाल मोदगिल, मनोज दत्त्ता, कृष्ण गोपाल आनंद, अजय जैन, सुभांकर शर्मा, छोटा अश्विनी, भारत भूषण वर्मा, पवन शर्मा, पंडित दर्शन लाल काका, विनोद पसान सहित बढी संख्या में श्रोता हुए हाजिर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here