जैन कालोनी में बड़े स्तर पर स्टोर किए पटाखों का जखीरा बरामद, पुलिस ने की छापामारी, जांच जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), गुरजीत सोनू। होशियारपुर पुलिस ने रिहायशी इलाके में बड़े स्तर पर पटाखे स्टोर करने का पर्दाफाश करते हुए बनती कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के भरवाई रोड़ पर पड़ती जैन कालोनी में एक व्यापारी द्वारा एक कोठी में बड़े स्तर पर पटाखे स्टोर करके रखे गए हैं तथा पटाखों के कारण कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

Advertisements

इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एसएसपी सरताज सिंह चाहल के निर्देशों पर छापामारी की और कोठी में बड़े स्तर पर स्टोर किए गए पटाखे बरामद किए। मौके पर मौजूद एसआई सुभाष भगत ने बताया कि यह स्टोर नरेश जैन पुत्र भूषण लाल जैन निवासी जैन कालोनी का है तथा पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए साथ ले गई है। उन्होंने बताया कि नरेश जैन के पास पटाखों का लाइसेंस तो है, लेकिन इस रिहायशी इलाके में स्टोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है तथा अधिकारियों के निर्देश पर बनती कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here