प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पंजाबियों का दिल जीता: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर जाने के लिए बनाया गया गलियारा खोलने की घोषणा से समुह सिख जनता तथा पंजाबियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अरदास में बिछड़े गुरुधामों की सेवा संभाल की मन्नत श्री अकालपुरख साहिब की कृपा से दो साल पहले पूरी हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पाकिस्तान से बातचीत करके गलियारा खोला गया था। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण काल के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब समुह पंजाबियों तथा सिख संगत की इसे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूर्ण खोलने की भारी मांग चल रही थी ताकि नानक नाम लेवा संगत वहां पर जा कर गुरुधाम का दर्शन दीदार कर सके। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व अश्वनी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब की समुह संगत की भावनाओं से अवगत करवाने के बाद मोदी सरकार ने श्री करतारपुर कॉरिडोर खोलने का आदेश जारी किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समूह पंजाबी तथा सिख संगत का दिल जीत लिया। 1984 के सिख कत्लेआम के दोषियों को 35 साल बाद सजा दिलवाने व काली सूची से बहुत से पंजाबियों के नाम हटवाने तथा पंजाब के विकास में भारी योगदान डालने के कारण पंजाब के लोग पहले ही नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। गलियारा खोलने की घोषणा सुनकर गदगद हुए भाजपाई ने भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया। यहां सिख बन्धुओं समेत सभी ने बोले सो निहाल के जयकारे लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों का मुँह मीठा करवाया। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लम्बा समय पंजाब में बिताया है इसलिए वह पंजाब की आत्मा तथा पंजाबियों की भावनाओं से पूरी तरह वाकिफ है।

Advertisements

जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि सिख समाज के लिए अथाह प्रेम और विश्वास का भाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने श्री करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता खुलवा कर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पंजाबियों का सम्मान किया है। भाजपा जिला इकाई दिल की गहराइयों से मोदी जी का धन्यवाद करती है। जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नवां पंजाब भाजपा दे नाल के नारे को बुलंद करते हुए पंजाब भाजपा नेतृत्व ने पंजाब की समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की है।उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु आज से ही निर्विघ्न अपनी रजिस्ट्रेशन करवा कर गुरुधाम के दर्शन करने जा सकते है। इस मौके पर जिला महामंत्री मीनू सेठी, पंचायती राज सेल प्रदेशाध्यक्ष विजय पठानिया, सुरेश भाटिया ,कुलवंत कौर, कृष्ण अरोड़ा, पार्षद नरिंदर कौर, पार्षद सुरिंदर भट्टी, सुरिंदर कौर सैनी, सुनीता, हेमलता विग, डॉ राजीव कोहली, कमलजीत सेतिया, भारत भूषण वर्मा, सुषमा सेतिया, आनदवीर सिंह, अशोक शोकी, अश्वनी गैंद, संजू अरोड़ा, जिन्दू सैनी, विवेक शर्मा, चिंटू हंस, पाल सिंह, राजा सैनी, मिंटा सैनी, संजीव चड्डा, परविंदर सिंह, दिलबाग सिंधू, पलविंदर नाणी, समरजीत सिंह, हरिकृष्ण धामी, शशि वढेरा, राजेश कुमार राजू, इंद्रजीत सिंह, सरताज सिंह, पाल सिंह बस्सी गुलाम हुसैन, मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टा लखवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here