सरकारी कॉलेज में ’’प्रदूषण मुक्त दीवाली’’ मनाने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’प्रदूषण मुक्त दीवाली’’ मनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये सैमीनार, शपथ ग्रहण तथा पोस्टर बनाने से सम्बन्धित समारोह करवाये गये। प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधन करते हुये कहा कि त्योहारों का सम्बन्ध हमारे जीवन में खुशियों के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए हमें इन खुशियों को हमेशा बरकरार रखना चाहिए। हमें इस अवसर पर वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए सरसों के तेल के साथ मिट्टी के दीये जलाने चाहिए। हवन करना चाहिए, पौधे लगाने चाहिये तथा खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  

Advertisements

प्रो. विजय कुमार ने यह भी कहा कि हमें बिजली को बचाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पटाखे ऐसे चलाने चाहिए जिससे कि प्रदूषण न फैले। इस त्योहार के अवसर पर लोक दिखावे से दूर रहना चाहिए। दुनियां में प्रचलित हर तरह के भेदभाव को मिटाकर यह त्योहार मनाना चाहिए। प्रो. विजय कुमार की ओर से प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाकर त्योहार से सम्बन्धित संदेश दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here