15 दिसंबर की बैठक में मांगे न मानी गईं तो पहले से तय रणनीति अनुसार जारी रहेगा संघर्षः कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर पालिका मुलाजम एक्शन कमेटी पंजाब की तरफ से सरकारी मंत्री बलकार सिंह की कोठी का घेराव 5-12-2023 को रखा गया था। जिसमें मंत्री साहिब ने 4-12-2023 को नगर सुधार ट्रस्ट करतारपुर में 3 बजे मीटिंग बुलाकर पैनल मीटिंग चंडीगढ़ नगर पालिका भवन सैक्टर 35 में 15-12-2023 को मिटिंग रख दी गई है। जिसमें जो एक्शन कमेटी का फैसला था, उसको बरकरार रखते हुए अगर 15-12-2023 को मिटिंग होती है तो 18-1-2024 को पहले से तय फैसले अनुसार कोठी का घेराव किया जाएगा।

Advertisements

उक्त जानकारी देते हुए मुलाजिम नेता कुलवंत सिंह सैनी ने बताया कि यह मिटिंग आउटर्सोस समाप्त करके डाटा ऐंटरी, इलैक्ट्रीशन, पंप अप्रेटर, क्लर्क, ड्राइवर, फायर मैन, माली, बेलदार और वाटर सप्लाई सैंनीटेशन स्टाफ, सफाई सेवक और सीवरमैन आदि संबंधी है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नगर पालिका मुलाजम एक्शन कमेटी पंजाब की तरफ से दे दी गई है। बैठक में रमेश गैजंड करनीवर कोटकपूरा, अशोक सारवान को-कनवीनर फरीदकोट, गोपाल थापर कपूरथला, हरप्रीत सिंह खरड़, करनजोत आदिया होशियारपुर और जी.एम. सिंह खरड़  आदि शामिल थे। उन्होंने पंजाब में लोकल बाडी विभाग में काम करते मुलाजमों से अपील की कि अधिक-से-अधिक मुलाजमों को साथ लेकर उपरोक्त बताई गई जगह पर पहुंचें ताकि अपनी मांगे मनवाई जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here