खुशी फाउडेंशन के बढते कदम महिलाओं की स्वछता एवं सेहत सम्भाल की ओर

फाजिल्का (द स्टैलर न्यूज़)। क्षेत्रीय विधायक नरिन्द्र पाल सिंह सवना की धर्मपत्नी खुशबू सावनसुखा के नेतृत्व वाली खुशी फाउडंेशन ने अपने नाम के अनुरूप खुशियां बाटंने का सिलसिला तेज कर दिया है, महिला वर्ग की जरूरतों को समझते हुए और उन्हे हाइजीनिक माहौल प्रदान करने के लिए सैनेटरी पैड वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है, इसके तहत स्थानीय गल्र्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल की 100 छात्राओं में सैनेटरी पैड वितरित किए गए।

Advertisements

इससे पहले स्कूल पहुंचने पर प्रिसीपल सुतंतर पाठक ने खुशबू सावनसुखा का स्वागत किया कार्यक्रम में मौजूद डा. शाइना उप्पल ने लडकियों को सैनेटरी पैड इस्तेमाल की जरूरत एवं महत्व की जानकारी दी वहीं खुशबू सावनसुखा ने कहा कि सेहत और स्वच्छता सम्भाल के लिए सैनेटरी पैड का इस्तेमाल युवतियों एवं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है, खासकर माहवारी के दिनों में यह पैड उन्हें कई गम्भीर बीमारियों से बचाता है, ज्यादातार महिलाओं की बीमारी की वजह सेहत सम्भाल न करना होता है लेकिन खुशी फाउडेंशन मुख्य उदेश्य ही महिलाओं का उत्थान करना है और सेहत सम्भाल के बिना ये उद्ेश्य कभी पूरा नही हो सकता उन्होंने कहा कि खुशी फाउडेंशन आगामी दिनों में भी महिलाओं की सेहत सम्भाल और उनके समाजिक व आर्थिक उत्थान में कोई कसर नही छोडे़गी। उन्होनें ने स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती पाठक से अपील की अगर भविष्य में किसी छात्रा को सेहत सम्भाल व अन्य किसी भी रूप में सहायता की जरूरत होगी तो खुशी फाउडेंशन हमेशा तैयार है। इस मौके आरती भठेजा, समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here