जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से दिव्यांगजनो को अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग के निर्देशों पर जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस संबंधी फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट होशियारपुर में दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा व जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर की ओर से उपस्थित दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों व पंजाब सरकार की ओर से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी इंद्रजीत कौर नंदन की ओर से विशेष तौर पर शिरकत करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने जहां दिव्यांगजनों को सरकार ने मिलने वाली सुविधाओं से परिचित करवाया वहीं दिव्यांगजन को आने वाली समस्याओं से भी उपस्थिति को अवगत करवाते हुए, इसका प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की।

Advertisements

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की दी नेशनल ट्रस्ट मैंटल डिसेबिलिटी के सदस्य जरनैल सिंह धीर ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के इतिहास संबंधी जानकारी दी। इसके साथ ही अलग-अलग एन.जी.ओज की ओर से व उनके दिव्यांग विद्यार्थियों की ओर से विशेष तौर पर शिरकत की गई। इस दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सभी को भगत पूरण सिंह जी के जीवन पर आधारित लिखी पुस्तकें भेंट की गई। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनप्रीत सिंह की ओर से इस दौरान दिव्यांगजन विद्यार्थियों को स्वैटर भी वितरित किए गए। इस मौके पर सी.डी..पी.ओ परमजीत कौर, दया रानी, जसविंदर कौर, सुपरवाइजर रविंदर कौर, प्रदीप कुमार, करनैल सिंह, जसविंदर सिंह सहोता के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here