प्राइमरी हेल्थ सेंटर चकोवाल की टीम ने सरकारी स्कूल अज्जोवाल के विद्यार्थियों का किया चेकअप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के तहत आज प्राइमरी हेल्थ सेंटर चकोवाल की टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के विद्यार्थियों का चेकअप किया। इस मौके पर डॉक्टर अमित शर्मा, डॉक्टर कपिल शर्मा, डॉक्टर योगिता सिद्धू , डॉक्टर हरप्रीत कौर तथा स्टाफ नर्स गुरमीत कौर ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने इस मौके पर बताया कि इस जांच के दौरान 32 बीमारियों की जांच की जाती है ताकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सके। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे में कोई कमी पाई गई उसके लिए उसे दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत समय-समय पर बच्चों की जांच अनिवार्य रूप से की जाती है। इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह हाथ धोकर भोजन ग्रहण करें। इसके अलावा संतुलित आहार ले। कोई भी बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।इस मौके पर लेक्चरर उपेंद्र सिंह, एक्टिविटी इंचार्ज सुकृति कश्यप, कुलविंदर कौर, शालिनी आदि भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here