राम नाम की हवा से संस्कृति और संस्कार दोनों बचे रहेंगे: धूमल

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। विद्या का सही उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास करना होता है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को हमीरपुर के लंबलू में सरस्वती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही है उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन में पाठ्येतर गतिविधियों में ,खेलों में और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। सरस्वती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे और उन्होंने इस मौके पर स्कूल के होनहार और बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम भी बांटे।

Advertisements

इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में इस समय राम लहर की हवा चल रही है इसको बनाये रखो, संस्कृति और संस्कार बचे रहेंगे। छोटे-छोटे बच्चों ने यहां पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उनके चेहरे के हाव-भाव देखते ही बनते थे अगर इन नन्हे फूलों को और मार्गदर्शन मिले और तराशा जाए उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए तो निश्चित रूप से अपने साथ-साथ क्षेत्र माता-पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के वार्षिक उत्सव के दिन का इंतजार बच्चों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों को भी साल भर रहता है क्योंकि उनके सारे वर्ष की मेहनत का नतीजा उसे दिन उनको देखने सुनने को मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here