साही शॉपिंग सेंटर में बियर्ड-मैन एकेडमी एवं सैलून का किया महुर्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्व:-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आज यहां साही शॉपिंग सेंटर में ‘बियर्ड-मैन एकेडमी एवं सैलून‘ का महुर्त किया गया। इस अवसर पर एलायंस क्लब के जिला गवर्नर एैली. डा. एम. जमील बाली, डा. दलजीत सिंह खेला, एैली. अशोक पुरी और पार्षद नवाब विशेष रूप से उपस्थित थे। धार्मिक रस्मों के बाद और रिबन काटने से पहले, डा. एम. जमील बाली ने कहा कि 21वीं सदी की शुरुआत के बाद स्व:-रोजगार को प्राथमिकता देना समय की पहली जरूरत है, जिसका समर्थन पाषर्द नवाब, एैली. अशोक पुरी और डा. दलजीत सिंह खेला ने किया।

Advertisements

इस मौके पर सचदेव सिंह वरयाम, प्रीतपाल सिंह, आशीष पुरी, शरणजीत कौर, संजय शर्मा, रिशु आदिया, यूसुफ विशेष तार पर मौजूद रहे। इस मौके पर पाषर्द नवाब ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए, ऐसे में बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार भी फेल हो गई है। अकादमी के निदेशक जगजोत सिंह ने स्व:-रोजगार करने आए युवाओं को स्व:-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर डा. एम. जमील बाली, डा. दलजीत सिंह खेला, पार्षद नवाब और अशोक पुरी का निदेशक जगजोत सिंह ने शुक्रिया अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here