ज़रूरतमंद लोगों के लिये हर संभव सहायता करेंगे: विजय अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायन्ज़ क्लब विश्वास की ओर से प्रोजैक्ट चेयरमैन व सदस्य ट्रैफिक रोड सेफ्टी विजय अरोड़ा के नेतृत्व में सिविल हस्पताल होशियारपुर को ज़रूरतमंद लोगों के लिये रिकंमबैंट सटैटिक साईकल (कसरत) भेंट की। इस अवसर पर एस.एम.ओ इन्चार्ज स्वाति शीमार, एस.एम.ओ मनमाहेन सिंह, अमरजीत, लायन्ज क्लब के प्रधान रोहित अग्रवाल व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वाति शीमार ने कहा कि सिविल हस्पताल को ज़रूरतमंद लोगों के लिये रिकंमबैंट स्टैटिक साईकल (कसरत) की बहुत ज़रूरत थी जिसमें घुटने बदलने के आप्रेशन के बाद पुनः व्यक्ति को सेहतमंद बनाने के लिये काम करती है। तांकि पीड़ित व्यक्ति दोबारा पूरी तरह से चलने फिरने में फिट हो सके।

Advertisements

इस अवसर पर विजय अरोड़ा ने कहा कि उन्हें एस.एम.ओ इन्चार्ज स्वाति शीमार ने कहा था कि सिविल हस्पताल के लिये उक्त साईकल की ज़रूरत थी। उन्होंने क्लब सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के उपरांत तुरंत यह साईकल सिविल हस्पताल में जाकर भेंट की और अरोड़ा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आगे भी जब इस विभाग को किसी चीज़ की ज़रूरत पड़ेगी तो वह हमेशा ऐसे पून्य कार्यों के लिये मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा, गौरव खटड़ उमेश राणा, संजीव शर्मा, हरजीत भाटिया, हुसन लाल भटोया, मेटरन शशी बाला,  फिज़ियोथैरेपिस्ट अमरजीत व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here