अजजोवाल स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सन्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल मे आयोजित एक संक्षिप्त परंतु प्रभावशाली कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग कक्षाओं में अग्रणीय स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा, पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत के बल पर अपनी-अपनी कक्षाओं में अव्वल पोजीशने हासिल की है। उन्होंने कहा कि दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर +2 साइंस में मोहम्मद आरिफ ने 95.2 प्रतिशत, प्रेम जोत ने 94 प्रतिशत, राजकुमार ने 92.8 प्रतिशत तथा अंजलि ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर अपनी कक्षा में पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया। +2आर्ट्स मे काजल ने 91.6 प्रतिशत, इंदरप्रीत कौर ने 91.2 प्रतिशत तथा सोनिका ने 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

इसी तरह+2 बैंकिंग में गीतिका ने 94.2 प्रतिशत ,अंशिका ने 90. 8 प्रतिशत और मेंहर ने 86.8 प्रतिशत ,+2 इलेक्ट्रॉनिक में माला ने 88 प्रतिशत, ममता ने 86 प्रतिशत तथा आकाशदीप सिंह व सुशील कुमार ने 81 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। दसवीं कक्षा में मुस्कान ने 81.53 प्रतिशत, आरती ने 80 .76 प्रतिशत तथा इकबाल सिंह ने 74 .15 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी कक्षा में पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह आठवीं कक्षा में जास्मिन ने 91 प्रतिशत, हर्षप्रीत ने 88 प्रतिशत तथा वंश ने 81 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी कक्षा में पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया| इस मौके पर लेक्चरर अनु आनंद, अमरीक सिंह, उपेंद्र सिंह, अमनदीप कौर, रजनीश, रणजीत कौर, सुकृति, कुलविंदर कौर, अमनीत कौर, गुरदीप कौर, राजेंद्र कौर, अंजू सिंह, मंजीत कौर, बबनीत कौर, चरणजीत सिंह, शीला रानी, रूप कुमार जैन, शांति देवी, कुलजीत कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here