समाज के लिये प्रेरणास्रोत रहेंगे रोटरी आई बैंक के कार्य: प्रिं. राजन सिंगला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से नेत्रदान व शरीरदान को बढ़ावा देने के लिये विशेष बैठक चेयरमैन जे.बी.बहल के नेतृत्व में डॉ. राजन सिंगला, डायरैक्टर प्रिंसीपल व आंखो के विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. आनंद अग्रवाल के साथ राजेन्द्रा मैडीकल कॉलेज पटियाला में की गई। बैठक के दौरान डॉ. राजन सिंगला को रोटरी आई बैंक के कार्यों सम्बन्धी जानकारी देते हुये चेयरमैन जे.बी.बहल ने बताया कि अब तक 4060 से अधिक कोर्निया ब्लाईंडस को नई आंखे लगवाकर रोशनी प्रदान की जा चुकी है और इसके साथ-साथ स्कूलों कॉलेजों में सैमीनार लगवाकर नेत्रदान के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जा रहा है। जिसके तहत पिछले 6 महीनों में 500 से अधिक युवाओं ने नेत्रदान के प्रण पत्र भरे।

Advertisements

इस अवसर पर चेयरमैन बाडी डोनेशन डॉ. तरसेम सिंह व जसवीर सिंह ने बताया कि अब तक शरीर दान के 60 प्रण पत्र लोगों द्वारा भर कर दिये गये हैं जो राजिन्द्रा मैडीकल कॉलेज में रजिस्टर करवा दिये गये हैं और अब तक 24 शरीर मरणोपरांत विभिन्न मैडिकल कॉलेजों को भेजे जा चुके हैं जिनमें 14 राजिन्द्रा मैडीकल कॉलेज पटियाला भेजे गये हैं। इस अवसर पर डॉ. राजन सिंगला की ओर से रोटरी आई बैंक के कार्यों को देखते हुये भरपूर प्रशंसा की व मानवता की सच्ची सेवा बताया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोटरी आई बैंक की ओर से रैफर किये गये केसों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा व मीटिंग उपरांत डॉ.सिंगला द्वारा होशियारपुर से गई टीम को मृतक देह घर का दौरा भी करवाया गया व पूर्ण जानकारी प्रदान की व उन्होंने हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर डॉ. आन्नद अग्रवाल, एच.ओ.डी आई विभाग ने कहा कि रोटरी आई आई बैंक की ओर से जो अन्धेरी ज़िन्दगियों को रौशन किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोर्निया ब्लाईंडनैस से पीड़ित लोगों को मैडिकल कॉलेज पटियाला भेजने पर पहल के आधार पर आप्रेशन किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here