कैबिनेट मंत्री अरोड़ा व चेयरमैन पनसप ने जरुरतमंदों को बांटी 350 राशन किटें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिशन फतेह के अंतर्गत प्रदेश के जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से लोगों को जागरुक करने का बीढ़ा उठाया गया है वहीं हर जरुरतमंद तक भोजन पहुंचे इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए पूरे प्रदेश में जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने आज सांझी रसोई में जरुरतमंदों को राशन किट वितरित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन पनसप पर श्री तेजिंदर सिंह बिट्टू व डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात भी मौजूद थे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी व पनसप के संयुक्त प्रयास से जरुरतमंदों को राशन मुहैया करवाया गया है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महांमारी ने जब पंजाब में दस्तक दी थी तब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हम पंजाब में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे और उसी का नतीजा है कि इस मुश्किल घड़ी में भी प्रदेश के लोगों को भोजन व राशन की कमी नहीं आने दी गई और जरुरतमंदों को नि:शुल्क राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है। चेयरमैन पनसप तेजिंदर सिंह बिट्टू ने मुख्य मंत्री पंजाब के निर्देशों पर पनसप पूरे प्रदेश में जरुरतमंदों को राशन किट बांट रही है। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के कार्य इसी तरह जारी रहेंगे। इस मौके पर चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता के अलावा अन्य शख्सियतें भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here