राजपुुर गहोत स्कूल में तंबाकू दिवस पर जागरूकता समागम आयोजित

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर के निर्देश पर सरकारी हाई स्कूल राजपुर गहोत में पंजाब राज्य तंबाकू दिवस मनाया गया । एस.एम.ओ. टांडा द केवल सिंह की अगवाई में करवाए गए इस विशेष जागरूकता समागम के दौरान विषय माहिरो डॉ परमजीत कौर, डा. सरोज व डा. रवि कुमार ने विद्यार्थियों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर साल लगभग 50 लाख से अधिक लोग तंबाकू सेवन से मौत के मुंह में जा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के लक्षणों से अवगत कराते हुए तंबाकू मुक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश अपने आसपास के लोगों में भी फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यकारी स्कूल मुखी नीलम कुमारी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। समागम के दौरान अवतार सिंह, रंजीव पाल सिंह, जितेंद्र सिंह ,गुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, नवदीप पाल कौर, रविंद्र नरेंद्रा, पिंकी रानी, तरनजीत कौर, प्रदीप सिंह, सुखबीर सिंह, गुरबीर कौर, राजविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, मनदीप कौर के अलावा स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here