खेल के माध्यम से युवा करें अपना बौद्धिक विकास: राजीव राणा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़): भोरंज विधानसभा के अंतर्गत कंज्याण में  कंज्याण प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने शिरकत की। राजीव राणा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि खेल के माध्यम से युवा वर्ग अपना बौद्धिक विकास करें। और नशे से दूर रहे, राणा ने कहा कि प्रदेश में सुक्ख की सरकार युवाओं के लिये कई कल्याणकारी योजनाएँ लेकर के आयी हैं, ताकि प्रदेश का युवा नशे से दूर रहकर इस प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दें। राजीव राणा ने बताया कि सुख की सरकार द्वारा प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी गर्वनमेंट मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोले जायेंगे,जिसमे खेल सुविधा, स्वीमिंग पूल इत्यादि सुविधा होगी ।

Advertisements

वहीं गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए “मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत ऋण के ब्याज पर उपदान प्रदान किया जाएगा। राणा ने कहा सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान” शुरू किया जाएगा। युवाओं को प्रदेश, देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा योजना” शुरू की जाएगी। चेयरमैन राजीव राणा ने यह भी बताया कि प्रदेश में नशे को खत्म करने हेतु “नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त हिमाचल अभियान” आरंभ किया गया है।

इस प्रीमियर लीग में लगभग 26 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच रांगड़ा इलेवन व बिजड़ी इलेवन में हुआ जिसमे रांगड़ा इलेवन ने विजयी हासिल की, मुख्यातिथि राजीव राणा द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कंज्याण प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजीव राणा ने  कंज्याण प्रीमियर लीग 2024 व आयोजक मंडल अध्यक्ष अमित सोनी व उपाध्यक्ष अक्षय कुमार और समस्त सदस्यो का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान एन एस यू आई भोरंज अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, संदीप कतना, संजय ठाकुर आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here