महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। महाशिवरात्रि के मौके पर हर हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवमय हो गया। इस अवसर पर नगर में निकाली शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही।जिसमें आम और खास का कोई भेद नहीं था। सब शिवभक्त बनकर अपनी आस्था और भक्ति का इजहार किया। शुक्रवार को बम भोले-बम भोले के जयकारों से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के संबंध में विशाल शोभायात्रा प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर से निकाली गई।शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।शोभायात्रा शुरू होने से पहले मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने श्री महाकलेश्वर(उज्जैन) से लाई गई पवित्र ज्योति स्वरूप जो मंदिर में विराजमान है की विधीवत पूजा अर्चना की। उपरांत ढोल-नगाड़ो और बैंडबाजों के साथ बम-बम भोले की फूलों से सुशोभित सुंदर पालकी सजाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायका राजबंस कौर ने किया गया।इसमें विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधारित झांकियां शामिल थीं।पूरा शहर भगवान शिव के रंग में रंगा दिख रहा था। हर तरफ भगवान शिव के जयकारे थे।बच्चे,बुजर्ग, युवा, महिलाएं सभी पूरे उत्साह के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। हर तरफ शादी जैसा उत्साह था। शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों एवं मंदिर कमेटीयों के लोग शामिल हुए।

Advertisements

शोभायात्रा प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर से शुरू होकर शालीमार बाग, अमृतसर रोड, सत्यनारायण बाजार, शिव मंदिर कचहरी चौक,फव्वारा चौक,लकड़ मंडी, पुरानी सब्जी मंडी,शहीद भगत सिंह चौक,सदर बाजार,जलौखाना चौक, शालीमार बाग रोड से होते हुए प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर में आरती के बाद संपन्न हुई। शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब भोले की भक्ति में शक्ति का प्रतीक था।हर हर महादेव का जयघोष दिन भर नगर गूंजता रहा।इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते बनता था। हर हर महादेव अंकित भगवा झंडा बंधे बाइक पर माथे पर चंदन का लेप लगाए भगवा वस्त्र व पगड़ी धारण किए शिवभक्त बाइक पर सवार थे। शोभा यात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया।हर हर महादेव,ओम नम:शिवाय, जय श्री राम के जयघोष से वातावरण शिवमय बन गया था। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रस के प्रधान दीपक सलवान, कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित, बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया, दीपक मदान,संदीप पंडित, शिव सेना शिंदे ग्रुप के जिला प्रधान मुकेश कश्यप, भाजपा जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल, परषोतम पासी, डा.रणवीर कौशल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन, आम अदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज गुरशरण सिंह कपूर, हल्का सेवादार अवि राजपूत, डिप्टी मेयर मास्टर विनोद सूद, पार्षद संदीप सिंह, पार्षद सतपाल काला, राजबीर बावा,कपिल धीर, एडवोकेट पियूष मनचंदा, पवन धीर, सुखजिंदर सिंह, ब्रहम्कुंड मंदिर प्रबंधक कमेटी राकेश पाली, रमेश महरा, कंवर इक़बाल सिंह, परमिंदर सिंह ढोट, विकास मोमी, धर्मपाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here