रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया नेशनल साइंस दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस विभाग की ओर से नेशनल साइंस  दिवस मनाया गया। नेशनल साइंस दिवस पर इंडी जीनियस  टेक्नोलॉजीज फॉर विकसित भारत  विषय के तहत छात्रों को प्रख्यात वैज्ञानिक सीवी रमन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यकारी प्रिंसिपल  डाॅ. ज्योत्सना , प्रभारी प्रो बृजेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की को -ओडीनेटर प्रो नीरू जम्वाल ने कहा कि नेशनल साइंस दिवस के दिन ही विज्ञानदाता सीवी रमन ने रमन इफ़ेक्ट  की खोज की थी, इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisements

इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच वर्किंग मॉडल मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वर्किंग मॉडल मेकिंग  मुक़ाबले में सिद्धांत भरतवाज, प्राची, तरनजोत ने प्रथम स्थान तथा हरप्रीत, अविनाश तथा अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगता में अंजलि पहला , सुदंशु मिन्हास ने दूसरा स्थान हासिल किया।  इस मौके  डॉ गौरव पराशर , प्रो तरनप्रीत कौर , प्रो अंकित शर्मा के अलावा कॉलेज के विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here