नगर निवासी यज्ञ के दर्शन करके जीवन को सफल बनाएंः आचार्य राजिंदर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से एकता नगर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे  दिन कमल अग्रवाल एवं रीतू अग्रवाल ने मुख्य यजमान के तौर पर हवन में आहुतियां डालीं। इस मौके पर आचार्य राजिंदर प्रसाद ने बताया कि यज्ञ साक्षात ब्रह्म हैं। यज्ञ में डाली गई आहुति से देवता प्रसन्न होते हैं तथा पूर्णाहुति के दौरान हवन में नारियल डालने से इच्छापूर्ति होती है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ दौरान दुर्गा सप्तसति के 1008 पाठ होंगे तथा हवन में 2 लाख 70 हजार आहुतियां डाली जाएंगी। रुद्र के यज्ञ में हरिद्वार से आए हुए वेदपाठी ही आहुति डालेंगे तथा उनके द्वारा 2 लाख 80 हजार आहुतियां डाली जाएंगी। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि आपके पास अवसर है कि आप यज्ञ के दर्शन करके अपना जीवन सफल बनाएं।

Advertisements

यज्ञ के तीसरे दिन कमल अग्रवाल एवं रीतू अग्रवाल मुख्य यजमान के तौर पर डाली आहुतियां

इस यज्ञ के साथ-साथ सायं 4 बजे से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी शुभारंभ हुआ। जिसमें समस्त आयोजकों एवं सहयोगियों और गणमान्यों ने श्रहीमद्भागवत महापुराण को पूरी श्रद्धा के साथ पंडाल में विराजमान किया और कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री ने कथा का शुभारंभ करते हुए उपस्थितजनों को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला और भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रावल, महामंत्री तरसेम मोदगिल, रमेश अग्रवाल, रमेश गंभीर, नील कमल, राजीव शर्मा, मदन लाल महाजन, विकास सिगला, दविंदर वालिया गुरुजी, शोभन सिंह, विशाल वालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here