समाज हित में है मृत्यु भोज को दिखावा व आलीशान तरीके से न करके सादगी से करनाः एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गोबिंद गोधाम गौशाला प्रबंधकों की एक बैठक गौशाला परिसर में ही। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, हरीश शर्मा, परवीन मनकोटिया, पंडित प्रियव्रत शर्मा व पंडित रिंकू शर्मा आदि मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने स्वामी पुष्पेन्द्र स्वरुप जी महाराज तथा सामाजिक संस्था सवेरा द्वारा किसी की मृत्यु उपरांत रस्म किराय के मौके पर आयोजित किए जाने वाले आलीशान मृत्यु भोज व साधारण भोज की व्यवस्था न करके उसे पूरी सादगी से किए जाने की समर्थन किया गया।

Advertisements

एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी प्रथा होगी, जिसे आज के युग में शुरु करना बेहद जरुरी हो चुका है। क्योंकि, देखा-देखी के चलते लोग मृत्यु भोज को भी अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा व पैसे का दिखावा करने के लिए किसी शादी समारोह की तरह आयोजित करते हैं, जिससे दूसरों पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा इसी दिखावे के चक्कर में कई लोग कर्जदार भी हो जाते हैं। लेकिन स्वामी जी एवं संस्था सवेरा द्वारा इसे लेकर किए गए आह्वान का समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और समस्त समाज को इसका अनुसरन भी करना चाहिए। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि उनकी संस्था लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए विशेष मुहिम चलाएगी ताकि दिखाने की यह प्रथा बंद हो सके तथा लोग इस पर खर्च किए जाने वाली राशि को यथाशक्ति दान व सेवा कार्य में लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here