सत्ता सुख व निजी स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ने वालों पर लगाई जाए रोकः हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि राजनीति समाज सेवा का सबसे उत्तम साधन माना जाता है तथा इससे व्यक्ति का समाज सेवा का क्षेत्र बढ़ जाता है। लेकिन राजनीति अब बहुत सारे लोगों के लिए सत्ता सुख एवं निजी स्वार्थ सिद्धी का साधन बन गई है। जिसके चलते आम जनता का राजनेताओं से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयोग को चाहिए कि वह सत्ता सुख व निजी स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ने वालों पर लगाए ताकि राजनीति के उच्च सिद्धांत जीवित रह सकें।

Advertisements

श्री आनंद ने कहा कि आज हम सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन अधिकतर नेताओं की राजनीति स्वार्थ सिद्धी से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जिसके कई उदाहरण खासकर चुनाव के समय जनता के सामने आ जाते हैं। इसलिए इसमें सुधार के लिए एसे राजनेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी देशहित में लिया गया कदम होगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि इस संबंधी चुनाव आयोग जल्द ही फैसला लेकर उसे तुरंत प्रभाव से लागू करेगा तथा देशवासियों का भी यह मानना है कि राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने हेतू ठोस कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here