नाले की वजह से रिटायर्ड डीएसपी के घर की दीवार गिरी, मकान गिरने का खतरा

होशियारपुर/शामचौरासी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: दीपक। वार्ड नं 7 शाम चौरासी में रिटायर डीएसपी अशोक कुमार के घर में शनिवार रात बरसात आने से घर के पास नाले की लीकेज के कारण उनके घर में जलथल हो गया। जिससे उनके तीन कमरों की दीवारों को भारी नुक्सान पहुंचा है एक कमरे की दीवार तो पूरी तरह से गिर गई है जिससे उनके मकान गिरने और जानी नुक्सान का खतरा बना गया है। इस लीकेज के कारण उनका लाखों का नुक्सान हो गया। जानकारी देते हुए अशोक कुमार और उनकी पत्नी विद्या देवी ने बताया कि शनिवार रात लगभग 10 बजे जोरदार बरसात आई। जिसके चलते घर के पास चल रहे निकाली नाले का पानी उनके घर में घुस गया। उन्होंने बताया कि यह नाला काफी सालों से लोगों के घरों के नीचे से गुजरकर उनके घर की दीवारों से होता हुआ बाहर निकलता है और इस नाले की लीकेज के कारण उनके घर को काफी नुक्सान हुआ है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि उनका घर नाले की उचाई से नीचे है और अक्सर नाले की लीकेज के कारण उनकी दीवारों में भी लीकेज हो जाता है। शनिवार रात बरसात के पानी का बहाव तेज होने के कारण नाले में लीकेज होने के कारण उनका घर का आंगन नीचा होने के कारण पानी के साथ मिटी की गार भी आने लगी जिसे उनके कमरों में गार तथा पानी जमा हो गया। इस मौके पर परिवारिक मेंबरों ने बताया कि शाम चौरासी में कई नगर कौंसिल प्रधान आए चाहे वो किसी भी पार्टी के क्यों न हो उन्होंने इस परेशानी के बारे में शिकायत देने पर कोई हल नहीं निकला। इस मौके उन्होंने अब की नगर कौंसिल कमेटी से मांग की है कि नाले का कोई हल किया जाए और इसको लोगों के घर से दूर बनाया जाए। इस सबंध में जब नगर कौंसिल प्रधान भगत राम से संपर्क करने के लिए बार-बार उनको फोन किया तो उन्होने फोन नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here