एडवोकेट बलजिंदर ने जम्मू-कश्मीर आफिशियल भाषा बिल 2020 में पंजाबी भाषा को शामिल करने की अपील की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाबी भाषा मंच की एक बैठक जालंधर के विद्याम के कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में देशराज शर्मा चीफ पेट्रन, जवाहर लाल (बठिंडा) संयोजक, एडवोकेट बलजिंदर सिंह ठाकुर पूर्व सदस्य मानवता अधिकार कमिशन, सुमन शर्मा अमृतसर कालेज रिटा. प्रिंसिपल, एडवोकेट विशाल गर्ग, प्रो. सुखजिंदर, ऋषि पुरी ने भाग लिया। इस मौके पर बैठक को संबोधन करते हुए बलजिंदर सिंह ठाकुर को-कनवीनर एवं पूर्व सदस्य राज्य मानवीय अधिकारी कमिशन चण्डीगढ़ ने कहा कि पंजाबी भाषा को विकसित तथा प्रफुल्लित करने के लिए तथा प्रचार प्रसार करने के लिए काम करेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब मंच का पहला अभियान कोर्ट के कामकाज पंजाबी भाषा में हों। जिसके लिए समर्थन अभियान शुरू किया गया है। जम्मू कश्मीर में कश्मीरी डोगरी, हिंदी के साथ पंजाबी भाषा को भी जोड़ा जाए। क्योंकि, जम्मू क्षेत्र में बहुत से लोग पंजाबी भाषा का इस्तेमाल करते हैं तथा लिखते हैं। पंजाबी भाषा मंच केन्द्र सरकार से मांग करता है कि जम्मू कश्मीर में बाकी भाषाओं के साथ पंजाबी को भी आफिशियल भाषा बिल 2020 जिसमें कश्मीरी, डोगरी तथा हिंदी तीन नई भाषाएं जोड़ी हुई हैं, जिसके साथ कुल कार्यालयी भाषाएं पांच हो गई हैं जिसमें अंग्रेजी तथा उर्दू पहले से ही शामिल हैं। पंजाबी भाषा मंच केन्द्र सरकार को अपील करते हुए पंजाबी भाषा को भी इस बिल में तुरंत जोडऩे की अपील की ताकि पंजाबी बोलने तथा लिखने वाले लोगों के साथ इंसाफ हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here