हैल्थ वैलनेस सैंटर ने गांव हारटा-बडला में लगाया हाइपरटेंशन जागरूकता कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. संदीप खरबंदा सी.एच.सी. हारटा-बडला की अगुवाई में हैल्थ वैलनैस सैंटर पट्टी में हाइपरटेंशन जागरूकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर मैडीकल अधिकारी डा. रिचा सी.एच.ओ. ओमप्रीत कौर, सी.एच.ओ. नवप्रीत कौर ने मरीजों को बताया कि रक्त का आमतौर पर दवाब 120/180 होता है। अगर, खून का दवाब 140/90 से अधिक है तो इसको हाइपरटैंशन कहा जा सकता है।

Advertisements

जिसके साथ कई भयानक बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि हाइपरटैंशन के कारण दिल का दौरा, दिमाग की माडिय़ों का फटना, अधरंग आदि जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इस कैंप के दौरान लगभग 150 मरीजों की जांच की दई तथा 98 मरीजों के बी.पी. कार्ड बनाकर मुफ्त दवाईयां दी गई। इस अवसर पर ए.एन.एम. अमृतजीत कौर, सतनाम सिंह, आशा वर्करों तथा गांव वासियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here