ठगे ठगे से महसूस कर रहे हैं वार्ड नं. 44 के वोटर: हरजीत मठारू

president-harjit-singh-matharu-welcome-human-right-commission-decosion.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के मोहल्ला मिलाप नगर रामगढ़ के वोटरों को जब पता चला कि उन द्वारा 14 फरवरी 2021 को नगर निगम के चुनाव में जिस उम्मीदवार को आप पार्टी के चुनाव चिन्ह पर भारी बहुमत्त से जीत दिलाकर कर वदलाव की कामना की थी,वह उम्मीदवार जीतने के वाद तमाम वोटरों की भावनाओं से खिलवाड़ करता हुआ आम आदमी पार्टी को अलविदा कहता हुआ कांग्रेस में शामिल हो गया है।

Advertisements

यह कहना भी गलत नहीं होगा कि होश्यारपुर के 50 वार्डों में यद्यपि कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए अपना मेयर चुन लिया है पर जिस वार्ड में वोटरों ने कांग्रेस को नकार दिया था आज आम आदमी पार्टी की टिकट पर भारी मतों से विजयी होने के बाद भी पार्षद का दल वदलना वोटरों की समझ से परे है। इस बात का प्रगटावा करते हुए अकाली दल की टिकट पर अपना भाग्य अजमा चुके हरजीत सिंह मठारू ने कहा कि लगता है जैसे पंजाब में पहले ही कांग्रेस और आप पार्टी का कोई समझौता हो चुका है।जिसे वोटर कभी सहन नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here