ईद उल फितर हमदर्दी का संदेश लेकर आया है: शेख मन्नान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कनक मंडी स्थित अहमदिय्या मस्जिद में ईद का त्यहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया सब से पहले सुबह नमाज़ ईद शेख मन्नान प्रचार प्रमुख ने  अपने अभीभाषण में उन्होंने कहा रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मुसलमान अल्लााह की इबादत करते हुए ईद मनाते हैं सलामती हमदर्दी, गरीबों की सेवा मानवता से प्रेम यह ऐसे गुण है जो रमजान की बरकतो से हमें मिलते हैं। पवित्र महीना रमजान में हमे जों बरकते मिली और जिसे हमने अपने जीवन में ढालने की कोशिष की फिर शुक्राने का दिन ईद की हजारों खुशीयों के साथ हमारे जीवन में आया।

Advertisements

इस्लामी शिक्षाओं की विशेषता है कि इसमें अल्लाह का हक अदा करने के साथ उसके बन्दों की सेवा करने के आदेश है इंसानो से सहनुभूति करने और दान  देना हर मुसलमान  के लिये अनिवार्य है ताकि गरीब भी ईद की खुशी में शामिल हो सके। एक मुसलमान की सच्ची ईद तभी होगी जब वह अपनी खुशीयां गरीबों के साथ सांझी करेगा। अहमदिया मुस्लिम जमाअत भारत ईद के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश करती है और देश की एक्ता अखंडता तरक्की और शांति के लिये दुआ करती है। इस अवसर पर अन्य के व्यतीत अब्दुश शकूर, वलीद अहमद, सद्दाम, शमशेर खान, मुअहम्मद रुस्तम,रब्बान आदि शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here