समलोठा मंदिर से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 4 घायल

पंचकूला (द स्टैलर न्यूज़)। समलोठा देवी मंदिर में मां के दर्शन कर मुलाना से अंबाला लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। मोरनी-रायपुरानी रोड पर पीर की दरगाह के पास कार सड़क से 30 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार में सवार परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरानी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार के दो बच्चों समेत चार घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी चौकी प्रभारी रवि प्रकाश ने दी है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक, गांव मुलाना, जिला अंबाला से एक परिवार माता समलोठा देवी के दर्शन के लिए आया था। दर्शन से लौटते समय कार चला रहे नवनीत शर्मा ने गांव पलासरा के पास सड़क किनारे हैंड ब्रेक की मदद से अपनी कार रोकी। कार ढलान पर थी इसलिए नवनीत ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन वह खाई में पलट गई। हादसे में नवनीत को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। नवनीत की पत्नी, मां और दो बच्चे घायल हो गए। रायपुरानी स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ संजीव गोयल ने बताया कि नवनीत को गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here