18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थी बनाए वोट, जरुर करें वोट पोल: नोडल अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इलैक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर तथा विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार ने स्कूलों, कॉलेजों के प्रमुखों तथा स्वीप नोडल अधिकारियों से अपील की है कि वह अपने स्कूलों और कॉलेजो में शिक्षा ग्रहण कर रहे उन छात्रों को जिनकी वोट बन चुकी है। जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुखों तथा स्वीप नोडल अधिकारियों ने उनके शिक्षण संस्थानों में 18 साल से अधिक उमर के विद्यार्थियों की बड़े स्तर पर वोट बनाई है। अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें वोट पोल करने के लिए भी प्रेरित करें तथा बच्चों को इस बात के लिए भी जागरूक करें कि वह मतदान वाले दिन अपने परिवार का वोट डलवाने में उनकी मदद करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चे जो काम करवाना चाहते हैं अपने माता-पिता से करवा ही लेते हैं। बच्चों का अपने माता-पिता के साथ एक अलग ही किस्म का लगाव होता है। माता-पिता भी बच्चों का कहना कम ही टालते है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूल प्रमुख उनके अधीन काम करने वाले स्टाफ सदस्यों को भी मतदान में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है तथा पढ़े-लिखे वर्ग का कर्तव्य बनता है कि वह स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवार तथा अपने आसपास के लोगों का मतदान करना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम गुरिंदरजीत कौर तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट समय-समय पर पहले ही स्कूलों को स्वीप गतिविधियों करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। इस मौके पर अंकुर शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here