सरकारी हाई व एलीमेंट्री स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत स्टाफ को मताधिकार के बारे में किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैंस, जिला शिक्षा अधिकारी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो मैडम हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र मे चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सरकारी हाई स्कूल फतेहगढ़ तथा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल फतेहगढ़ में कार्यरत स्टाफ को मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा मैडम रेखा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मताधिकार का हमें जरूर उपयोग करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें 1 जून को अपने परिवार के सहित मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर स्टाफ सदस्यों की चुनावी ड्यूटी लगती है तो भी वह पोस्टल बैलट पेपर द्वारा अथवा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट लेकर वोट डाल सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जब हम अपने दैनिक जीवन के सभी कार्य समय पर करने का प्रयास करते हैं तो फिर मतदान वाले दिन मतदान करने से क्यों पीछे रहे। मतदान के द्वारा हम लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं।

हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे गली मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति जिसकी वोट बनी हो वह भी वोट डालने से वंचित न रहे क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है और अपने वोट के द्वारा हम अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं। इस मौके पर मैडम उषा रानी परमिंदर कौर रवनीत कौर आरती रुपिंदर कौर सविता भाटिया पूजा रानी रेखा रानी अंजू शर्मा हरविंदर कौर प्रदीप परिहार नरेश कुमार मैडम नीटू आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here