गांव बेरछा में पेंडू स्वरोजगार सिखलाई संस्था ने लगाया जागरूकता कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पेंडू स्वरोजगार सिखलाई संस्था होशियारपुर की तरफ से गांव बेरछा में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। पंजाब नैशनल बैंक पेंडू स्वरोजगार सिखलाई संस्था, ब्लॉक स्पोट्र्स अधिकारी योगराज एवं मैडम निर्मल ने रोजगार शिविर आयोजन करने के लिए विशेष भूमिका निभाई। शिविर में संस्था के सचिव साक्षी जोशी ने बताया कि संस्था की तरफ से विभिन्न प्रोग्राम जैसे ब्यूटी पार्लर, वूमेन टेलरिंग, घरेलू बिजली उपकरण रिपेयर, फास्ट फूड मेकिंग, जूट के बैग बनाने का परीक्षण, डेयरी फार्मिंग, जैम, जैली, मुरब्बा व अचार आदि के बनाने व संरक्षित करने की विधि, ट्रेनिंग मुक्त करवाई जाती है । उन्होंने बताया कि निशुल्क सिखलाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को सिखलाई प्राप्त करने के लिए मुफ्त सामान अपना कारोबार आरंभ करने के लिए बैंक से ऋण दिलवाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Advertisements

प्रशिक्षण शिविर में द्वारा 55 प्रशिक्षणार्थियो को पेन, किताब, साहित्य आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को जैम, जैली, मुरब्बा, अचार आदि के बनाने व संरक्षित करने की विधि बताते हुए प्रयोग करके भी दिखाया गया। मैडम निर्मल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता एवं उद्योग लगाने व संचालित करने के बारे में जागरूक किया गया और प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोग उद्यम लगाकर अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकते है। इस अवसर पर गांव के सरपंच सतपाल सिंह ने संस्था के इस कार्य की सराहना की और गांव के नौजवानों को कोई ना कोई ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कृपाल सिंह दलबीर कौर पर और निर्मल इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here