संत निरंकारी फाउण्डेशन ने लगाया मेगा रक्तदान शिविर, 400 यूनिट रक्त एकत्र

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु माता सुदिक्षा जी के जन कल्याण प्रोगाम को मानव भले के लिए जन-जन तक पहुंचाने के प्रयत्न जारी हैं। जन कल्याण की लड़ी अधीन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन हाजीपुर में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा 400 यूनिट रक्तदान किया गया। यह कैंप जोनल इंचार्ज महात्मा एम.एल. शर्मा, मुखी दर्शन सिंह, संयोजक सुरिंदर सोखी की अगुवाई में आयोजित किया गया। कैंप का उद्घाटन महात्मा एच.एस. चावला प्रचार विभाग पंजाब एवं चंडीगढ़ ने अपने करकमलों से किया।

Advertisements

महात्मा चावला ने कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा 33 वर्षों में 6100 रक्तदान शविर लगाकर 10 लाख 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन विश्व की अधिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा देशभर में मिशन की 3000 ब्रांचों तथा विदेशों में 220 ब्रांचों में भी लड़ीवार रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर इंसान में ईश्वर का स्वरूप देखते हुए निरंकारी श्रद्धालु मानव कल्याण प्रोग्रामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। यह दृष्टि सतगुरु से ब्रह्मज्ञान लेने के पश्चात प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञान से ही मानव-मानव के साथ जुडक़र समाज को सुंदर देन दे सकता है। उन्होंने इस अवसर पर रकतदानियों को बेच लगाकर तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। शिविर में रक्त एकत्र करने के लिए चार बल्ड बैंक जिसमें सिवल अस्पताल ब्लड बैंक पठानकोट, होशियारपुर, दसूहा तथा मुकेरियां की टीमें शामिल थी। रक्तदान करने वाली ब्रांचों में दसूहा, हाजीपुर, मुकेरियां, भंगाला, टेरकियाना, मक्कोवाल, बुढ़ाबड़, होशियारपुर, तलवाड़ा, गढदीवाला, हरियाणा इत्यादी शामिल थी।

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज महात्मा एम.एल. शर्मा पठानकोट, महात्मा सी.एस. तूर दिल्ली, क्षेत्रीय संचालक सरूप सिंह, हाजीपुर मुखी दर्शन सिंह, जी.के. दिर्वेदी केंद्रीय प्रचारक, संयोजक सुरिंदर सोखी, संचालक बलकार सिंह, उमेश शंकर उप प्रधान पंजाब भाजपा, संयोजक डा. एस.पी. सिंह, डा. हर्ष, डा. रमन, गुरमीत सिंह धुग्गा, संदीप उत्तम मीडिया सहायक, जोगिंदर सैनी, हरप्रीत हैप्पी, रोशन लाल दगण, बहन सुरिंदर कौर, रिक्की सैनी, सुखदेव सुखी, मुखी अशोक कुमार, प्रदीप सोनी, स्वर्ण सिंह मुकेरियां, संदीप सिंह, संचालक प्रकाश सिंह, दलजीत कुमार दसूहा, सहित गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here