जिला स्तर किसान सिखलाई कैंप का कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया उदघाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। खेतीबाड़ी विभाग पंजाब होशियारपुर द्वारा आत्मा स्कीम अधीन जिला स्तर का किसान सिखलाई कैंप खेती भवन चंडीगढ़ रोड होशियारपुर में लगाया गया। इस कैंप में खेतीबाड़ी विभाग पंजाब के खेती माहिरों ने किसानों को नवीनतम खेतीबाड़ी तक्नीकों संबंधी अवगत करवाया। इस कैंप में जिले के अलग-अलग गांवों से 2 हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस मेले का उदघाटन कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने किया। उन्होंने किसानों को कहा कि वह धान की पराली को आग न लगाए ताकि पर्यावरण दूषित होने से बच सके। उन्होंने सलाह दी कि आज के खेतीयुग में किसानों को ग्रुपों/सोसायटी बनाकर खेती करे ताकि खेती से महंगे आधुनिक मशीनों की खरीद और अपने फसलों का बढिय़ा मंडीकरन कर सके। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि धान की फसल सरकार द्वारा खरीदने के सभी प्रबंध मरम्मल कर लिए गए है और इस फसल की अदायगी समय पर की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधीश ईशा कालिया ने कैंप की अध्यक्षता की और किसानों को जानकारी दी कि धान की पराली को आग लगाने पर पंजाब सरकार द्वारा पूर्ण पाबंदी लगाई गई। इस कार्य के लिए जिले के गांव में एक-एक नोडल अधिकारी व उनकी सहायता के लिए कोआर्डीनेटर अधिकारी लगाए है जोकि किसानों के साथ बैठक करके पराली को आग लगाने से होने वाले बुरी प्रभावों बारे लिटरेचर, गांवों के स्कूल में रैलियां द्वारा इसका अधिक से अधिक प्रचार करेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार ऐरी ने जीरो बजट खेती और आग्रनिक फार्मिंग अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। आत्मा स्कीम अधीन चल रही गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विनय कुमार मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी होशियारपुर ने विभाग में चल रही अलग-अलग स्कीमों के बारे बताया और फसलों के अवशेष का खेती में ही प्रबंधन करने के बारे सरकार द्वारा 60 किसानों में से 21 किसानों की अर्जिया मंजूर करके मशीनें बांट दी गई है। जबकि किसानों के 77 कस्टमहाईरिंग सैंटरों में से 30 कसटमहाईरिंग सैंटरों को मशीनें बांट दी गई। यह संग जिले के किसान ग्रुपों में सहकारी सभाओं में किराए पर उपलब्ध है। इसके अलावा उन्होंने किसानों को बिना वजह स्प्रे से गुरेज करने के लिए कहा ताकि पंजाब में बढ़ रहे कैंसर मरीजों पर काबू पाया जा सके। सुरिंदर सिंह भू परख अधिघकारी ने किसानों और आए मेहमानों का कैंप में आने पर धन्यवाद किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here