रोहित के ईलाज हेतु प्रदान किया जाएगा हर संभव सहयोग: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह की अगुवाई में गांव लांबड़ (कोई-बरुही) निवासी एक जरुरतमंद परिवार के बच्चे के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने बताया कि संस्था को पता चला था कि गांव लांबड़ निवासी हरमेश चंद का बेटा रोहित कुमार ब्लड कैंसर की नामुराद बीमारी से जूझ रहा है तथा परिवार आर्थिक रुप से कमजोर होने के चलते उसका ईलाज करवाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने संस्था सदस्यों से बात की और सभी ने अपनी समर्था अनुसार बच्चे के ईलाज में मदद करने हेतु योगदान डाला।

Advertisements

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गांव लांबड़ निवासी रोहित के ईलाज के लिए भेंट की आर्थिक सहायता

उन्होंने बताया कि रोहित एक होनहार छात्र है और 9वीं कक्षा में पढ़ता है। इस दौरान उन्होंने रोहित के बेहतर ईलाज के लिए सरकार की तरफ से सहायता दिलाने के लिए हल्का विधायक अरुण डोगरा मिक्की से फोन पर बात की। इस पर विधायक डोगरा ने परिवार को सरकार से हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया ताकि रोहित स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके और पढ़ लिखकर इलाके एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। ठाकुर लक्की सिंह ने बताया कि रोहित के ईलाज के लिए शेखर पंडि़त गढ़दीवाला की तरफ से भी सहायता भेंट की गई है। इस मौके पर मोंटी पहलवान, कुलविंदर बब्बू, निखिल ठाकुर, अंकुश ठाकुर, साहिल ठाकुर, राज भाटिया, मनीष दयोल, बिक्की, करण, तरसेम सिंह, सर्बजीत गर्ग सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here