मानवता का संदेश देता है रक्तदान, प्रत्येक मनुष्य को इससे जुडऩा चाहिए: पी.एस. बैंस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। श्रीमति उर्मिला देवी आयुर्वेदिक मैडिकल कालेज खडक़ा ऊना रोड होशियारपुर में 10वां रक्तदान कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल होशियारपुर के डा. अमरजीत लाल बी.टी.ओ. की टीम के सहयोग से किया गया। इस मौके पर पी.एस. बैंस इंस्पैक्टर जरनल एस.टी.सी. बी.एस.एफ. कैंप खडकां विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने रीबन काटकर रक्तदान कैंप का उदघाटन किया। कैंप के दौरान करीब 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और मुख्य अतिथि ने रक्तदानियों को सम्मानित भी किया।

Advertisements

– श्रीमति उर्मिला देवी आयुर्वेदिक मैडिकल कालेज खडकां में रक्तदान कैंप आयोजित, 41 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

इस अवसर पर पी.एस. बैंस ने कहा कि रक्तदान एक महान महान दान है। यही एकमात्र ऐसा दान है जो सभी सीमाओं से परे है तथा इससे मानवता का संदेश फैलता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और किसी विशेषज्ञ की देखरेख एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रक्तदान केन्द्र में ही रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कैंप के आयोजन के लिए कालेज प्रबंधकों एवं रक्तदानियों को बधाई दी।


इस मौके पर चेयरमैन इंजी. अमरजीत सिंह वालिया ने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए बताया कि कालेज की तरफ से समय-समय पर सामाजिक जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सामाजिक बुराईयों से बचाने के लिए इस तरह के प्रकल्प काफी मददगार साबित होते हैं तथा इसी वाक्य का अनुसरन करते हुए कालेज प्रबंधन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है।

जिसमें सभी प्रबंधकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग मिलता है। उन्होंने कालेज प्रबंधन की तरफ से डा. अमरजीत लाल व उनकी टीम को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।  इस अवसर पर वाईस चेयरमैन जसदेव सिंह वालिया, सैकटरी फाईनैंस डा. इंद्रपाल सिंह वालिया, महासचिव डा. अंजू वालिया, डा. लखवीर सिंह सिविल लाईन होशियारपुर, डायरैक्टर ज्योति वालिया, प्रिंसीपल डा. एस.एन. पांडे, डा. सिमरनजोत सिंह, पुनीत आहलुवालिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here