पंजाब सरकार की सकारात्मक नीतियों का युवाओं पर विशेष प्रभाव: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा युवा वर्ग को सही दिशा प्रदान करने के लिए शिक्षा एवं खेलों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का युवा वर्ग पर काफी प्रभाव पड़ रही है। जिसके चलते युवा शक्ति कांग्रेस में शामिल होकर पंजाब सरकार एवं मुख्यमंत्री की ताकत को बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत प्रैंडस क्लब पुरहीरां की सारी टीम ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने क्लब के समस्त टीम का कांग्रेस में स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मंगा रत्न, रिक्की, मोनू, अमन, दीपक, पंकज, लब्बू, जोगराज, मनप्रीत विर्दी, मनीष कोहली, परगट, अमित, गोपी, दीपा सैनी, आशुतोष, पारस, गगन, साहिल, नितिन विर्दी, गुरविंदर सिंह, राजीव कुमार, साहिल सैनी, भिंदा, मनप्रीत, करन, दीपक, करमप्रीत सिंह, शिव कुमार, काका, हरमन, रितिक, रक्खा, नितिश, दीपा, हरी सिंह, राजीव कुमार व प्रकाश आदि ने कैबिनेट मंत्री की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थामा।

Advertisements


फ्रैंडस क्लब पुरहीरां के समस्त सदस्य कांग्रेस में शामिल, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया स्वागत

युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार देने के लिए काफी सकारात्मक प्रयास किए गए हैं और इसके अलावा घर-घर रोजगार के तहत लगाए जा रहे रोजगार मेलों का भी युवा वर्ग को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि युवा वर्ग सामाजिक, धार्मिक एवं युवा क्लबों के सदस्य के तौर पर समाज एवं देश की सेवा में जुटा है। इस दौरान क्लब सदस्यों ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की तरफ से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों एवं सामाजिक संगठनों को प्रोत्साहन देने के लिए जो कार्य कर रहे हैं उनका उन पर काफी प्रभाव है। इसके चलते ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का मन बनाया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, पार्षद जसविंदर पाल, गुरदीप कटोच आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here