एक दिन पहले ही किया था रक्तदान, फिर भी शैरी ने जीता कुश्ती मुकाबला

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: भुपेश प्रजापति। कोहली स्पोट्र्स क्लब गांव हरदोखानपुर की तरफ से पहला छिंज मेला करवाया गया। इस मौके पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर से पहुंचे पहलवान ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर विधायक पवन कुमार आदिया व एस.पी. नरेश डोगरा ने मुख्य अतिथि, जबकि कांग्रेसी नेता अमरपाल काका, शिअद बी.सी. विंग के अध्यक्ष हरजीत सिंह मठारु, पूर्व नैशनल रेस्लर कैप्टन सुखदेव सिंह व डी.एस.पी. मलकीयत सिंह ने विशेष तौर से पहुंच कर पहलवानों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

Advertisements

-कोहली स्पोट्स क्लब गांव हरदोखानपुर ने करवाया पहला छिंज मेला

इस मौके पर विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि युवा नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर अपनी शारीरिक तंदरुस्ती की तरफ ध्यान दे रहे हैं, जोकि उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो नशे की दलदल में फंसकर अपना जीवन बरबाद करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अखाड़े हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं तथा आज कई पहलवान देश विदेश में अपनी धरती व माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने क्लब को छिंज मेला करवाने के लिए बधाई दी और अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। उन्होंने क्लब के पदाधिकारी सुरमू पहलवान के प्रयासों को सराहा।

इस दौरान शैरी पहलवान जिसने एक दिन पहले ही रक्तदान किया था ने अपने भार वर्ग की कुश्ती जीतकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी जीत से खुश होकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने शैरी को 5100 रुपये की राशि देने की घोषणा की।

इस दौरान 200 से अधिक पहलवानों ने अखाड़े में अपने जौहर दिखाये। रुमाली की कुश्ती इंदौर एवं हिमाचल से आए पहलवान के बीच लड़ी गई, जोकि बराबरी पर रही।

इस मौके पर टोनू सेठी, नरेश कोच, सरफराज सिंह सफी, कुलविंदर बब्बू, मोंटी ठाकुर, गोल्डी चक्कगुजरां, जीता, अनिल महाजन, दीपा अखलासपुर सरपंच, राज कुमार गब्बर, विनोद सिद्धू, अर्जुन ठाकुर, विक्की बेदी, गुरजंट सिंह, रुबी कटोच, किक्का सरपंच नियाड़ा, सुखदेव सिंह बिट्टा सरपंच हरदोखानपुर एवं सरपंच लाचोवाल नरिंदर कुमार निंदा के अलावा अन्य गणमान्य एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here