होशियारपुर में रोजगार मेलों में 10 हजार से ज्यादा नौजवानों को दिया गया रोजगार: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिले में पिछले दो माह ब्लाक स्तर से लेकर मैगा रोजगार मेलों में 10 हजार से ज्यादा नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है, जो कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिलाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत नौजवानों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। वे आज जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में आयोजित चौथे व अंतिम मैगा रोजगार मेले का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेले में इंटरव्यू देने आए नौजवानों से बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार व डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात भी मौजूद थे।

Advertisements


उद्योग मंत्री ने कहा कि जिले में लगे रोजगार मेलों में नौजवानों ने काफी उत्साह दिखाया है। उन्होंने बताया कि इन मैगा रोजगार मेलों की विशेषता यह है कि यहां हर शैक्षणिक योग्यता वाले को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से घर- घर रोजगार  अभियान के माध्यम से जहां लाखों नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया गया है वहीं सरकार की ओर से भी विभिन्न विभागों के लिए रिकार्डतोड़ सरकारी नौकरियां निकाली गई है, जिसमें लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।  


  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि आज अंतिम मैगा रोजगार मेले में 1300  से ज्यादा उम्मीदवारों ने शिरकत की जिनमें से 644 उम्मीदवारों का मौके पर चयन कर लिया गया जबकि 49 उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह चार मैगा रोजगार मेले जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए हैं और आज चौथा व  अंतिम मैगा रोजगार मेला है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों में जिले के अलावा अन्य जिलों में पड़ोसी राज्यों से भी नौजवान रोजगार के लिए आते हैं जो कि हमारे रोजगार मेले की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्मय से हम एक ही छत के नीचे अलग-अलग नामी कंपनियों को बुलाते हैं और उम्मीदवार अपनी इच्छा व योग्यता से किसी भी कंपनी में इंटरव्यू दे सकता है।


अपनीत रियात ने बताया कि आज के मैगा रोजगार मेले में जिले के नामी प्राइवेट स्कूलों के अलावा मैडिकल क्षेत्र की कंपनियों की ओर से विशेष तौर पर स्टाफ नर्सों(ए.एन.एम, जी.एन.एम व बी.एस.सी नर्सिंग) की भर्ती की गई है। इसके अलावा हैवल्ज बद्दी, ल्यूमिनस गगरेट, टी.डी.एस. प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना, एशियन टायर्ज जालंधर, ऊषा मार्टिन की ओर से आई.टी.आई, डिप्लोमा व बी.टैक(मकैनिकल इंजीनियर),  सोनालिका ट्रैक्टर्ज लिमिटेड(रोटावेटर) की ओर से वी.एम.सी प्रोग्रामर, डी.आई.ई फीटर, डी.आई.सी. स्टोर, ग्रिनडर आपरेटर, लेजर आपरेटर, प्लाजमा आपरेटर व इलैक्ट्रीकल मैंटेनेंस के क्षेत्र में अनुभवी उम्मीदवारों का चुनाव किया गया है। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेलों के प्रबंध में अहम भूमिका निभाने के लिए जी.ओ.जीज का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद बलविंदर बिंदी, अजीत सिंह लक्की, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here