स्कूल में बम की अफवाह से कांपा होशियारपुर, पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना

3

-स्कूल की सेवादार को मोबाइल पर किसी ने दी थी स्कूल में बम रखने की धमकी, होशियारपुर के पंडोरी खजूर में स्थित स्कूल-
होशियारपुर। होशियारपुर-टांडा मार्ग पर स्थित गांव पंडोरी खजूर में स्थित एक स्कूल की सेवादार को सोमवार सुबह फोन पर किसी ने स्कूल में बम रखे जाने संबंधी धमकी दी। स्कूल में बम की बात सुनते ही उसके पांव तले से जमीन खिस्क गई और उसने तुरंत सारी बात स्कूल की प्रिंसिपल को बताई। इस पर स्कूल प्रबंधकों ने तुरंत इसकी सूचना जिलाधीश व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे अलाके की घेराबंदी कर ली और स्कूल का चप्पा-चप्पा छानना शुरु कर दिया। हाल ही में पठानकोट हमले के बाद से कुछ लोगों के गायब होने के समाचार और जगह-जगह असला मिलने की खबरों के चलते पुलिस द्वारा कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा। वे इस प्रकार की किसी भी सचना को पूरी गंभीरता से ले रही है और उसने इस मामले में भी पूरी सतर्कता दिखाते हुए चंद मिनटों में ही स्कूल एवं इलाके की घेराबंदी करके जांच शुरु कर दी। पुलिस द्वारा चप्पा-चप्पा जांचने उपरांत जब बम नहीं मिला तथा यह अफवाह या डराने हेतु धमकी भी हो सकती है के कयास लगाए जाने लगे तो सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सेवादार से पूछताछ की और जिस नंबर से फोन आया था की डेटेल व अन्य जानकारी जुटानी शुरु कर दी। पता चला है कि जिस नंबर से फोन आया था वह पास ही स्थित एक कस्बे से जारी की गई है औप पुलिस का दावा है कि धमकी देने वाला जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने उपरांत ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है कि मामला आपसी रंजिश का है या फिर यह किस तरफ इशारा करता है। पुलिस द्वारा करीब 3-4 घंटे तक छानबीन करने उपरांत जब कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा कर्मियों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।  इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद थे।

Advertisements

2

5

4

स्कूल में बम की बात सुनते ही खिस्की पैरों तले की जमीन

गत दिनों पाकिस्तान में एक स्कूल में हुए आतंकबादी हमले के बाद से लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए हैं। भले ही यह कांड पाकिस्तान में हुआ, मगर उस घटना में मारे गए मासूम बच्चों के चेहरों को याद करके और हाल ही में पठानकोट में हुई घटना को लोग जोडक़र देखने लगे तथा चंद मिनटों में ही शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैल गईं। कोई कहने लगा कि वहां पर कोई आतंकी पकड़ा गया है, किसी ने कहा वहां पर बम मिला है तो किसी ने कहा कि वहां पर गोली चली है। पत्रकारों को भी लोगों के फोन आए और उन्होंने तरह-तरह के सवालों की उन्हीं से झड़ी लगा दी। पत्रकारों द्वारा बात समझाने पर कुछ लोगों ने बाद में अपने परिचितों को भी बताया कि ऐसी कुछ बात नहीं है, बल्कि किसी भी तरह की बात पर यकीन नहीं करना चाहिए और न ही ऐसी अफवाहें फैलानी चाहिए। परन्तु एक बात है कि स्कूल में बम होने की खबर जिसने भी सुनी एक बात तो उसके पैरों तले से जमीन खिस्क गई और हर कोई चिंतित होने लगा।

index

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here