वीर हकीकत राय के गौरवमयी बलिदान से लें प्रेरणा: विजय सूद पप्पा

4 x 6-वीर हकीकत राय सेवा समिति ने मनाया बसंत पंचमी और वीर हकीकत राय बलिदान दिवस- होशियारपुर। जय दुर्गे वीर हकीकत राय सेवा समिति की तरफ से बसंत पंचमी एवं वीर हकीकत राय जी के बलिदान दिवस पर भगवान परशुराम भवन श्री ब्राह्मण सभा एकता नगर में श्रद्धांजलि समारोह अध्यक्ष विजय सूद पप्पा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर मां सरस्वती पूजन एवं वीर हकीकत राय जी को श्रद्धांजलि भेंट करने उपरांत विजय सूद पप्पा ने वीर हकीकत राय जी के जीवन और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा तथा बलिदान संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि कुछ संस्थाएं शहीदों के जन्म दिवस और बलिदान दिवस को भी अपनी सुविधा अनुसार मनाने लगे हैं। जबकि जरुरत है शहीदों से जुड़े दिन के महत्व को समझने व समझाने की ताकि भावी पीढिय़ों को अपने इतिहास की सही जानकारी मिल सके। पप्पा सूद ने कहा कि हिन्दू समाज के लिए वीर हकीकत राय जी का बलिदान बड़ा ही गौरवमयी है तथा इसे तोड़ मरोड़ कर पेश करना और उनके दिन को किसी और दिन मनाना श्रद्धा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने धर्म की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए और सभी संस्थाओं को इनके जन्मोत्सव व शहीदी दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाने चाहिए। उन्होंने बताया कि वीक हकीकत राय जी जिनके पिता का नाम भाग मल्ल और माता का नाम गौरां था तथा इन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु में अपने धर्म पर अडिंग रहते हुए प्राणों की आहुति देना ज्यादा उचित समझा था, जबकि मुगल शासक उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते रहे। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में अपने इतिहास को बचाने तथा धर्म की रक्षा के लिए भारत माता पूजन एवं वंदे मातृम कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर नई सोच संस्था के संस्थापक अश्विनी गैंद ने विशेष तौर से पहुंच कर वीर हकीकत राय को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर समिति के जिला कार्यकारी प्रधान मनोज करीर, उपाध्यक्ष अशोक सूद, महासचिव राजेश शर्मा, प्रदीप भल्ला, संगठन मंत्री जीवन शर्मा, नवनीत जैन, डा. विजय कुमार, सोनू जोशी इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here