तथाकथित धर्म गुरु का कारनामा: पंचायत की जमीन पर किया कब्जा

namgal-होशियारपुर के गांव नंगल शहीदां की पंचायत ने नाजायज कब्जा हटवाने हेतु प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम-होशियारपुर। तथाकथित धर्म गुरुओं द्वारा धर्म की आड़ में लोगों की जमीनों पर नाजायज कब्जा करने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं। अगर कोई ऐसे लोगों को रोकने का प्रयास करता है तो वे तथाकथित बाबा लोग जनता की धार्मिक भावनाओं की आड़ लेकर एवं उन्हें रुहानी ताकतों के नाम पर गुमराह करके ऐसा माहौल बना देते हैं कि जमीन के असल मालिकों के लिए अपनी जमीन हासिल कर पाना टेढ़ी खीर बनके रह जाता है। ऐसे ही एक तथाकथित डेरा संचालक द्वारा पंचायत की जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। होशियारपुर के होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित गांव नंगल शहीदां की जमीन पर एक डेरा संचालक द्वारा कब्जा किया गया है तथा संबंधित विभाग ने आजतक इस पर कोई कार्रवाई करनी जरुरी नहीं समझी। अब गांव निवासियों ने पंचायत की जमीन छुड़वाने के लिए प्रशासन को 10 दिन का समय देते हुए 11वें दिन उक्त मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली है।
गांव नंगल शहीदां ग्रांम पंचायत की  टोल प्लाजा के समीप मुख्य मार्ग पर 12.8 कनाल जमीन है जिसको लगते रास्ते पर उसके पास स्थित एक डेरा संचालक द्वारा कंटीली तार व गेट लगाकर नाजायज कब्जा कर लिया गया है। इस संबंधी बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-2 को लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते पंचायत को जमीन तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत द्वारा उक्त जमीन लीज पर पी.एन.बी. को दी गई है और पी.एन.बी. द्वारा यहां पर ट्रेनिंग सैंटर खोला जाना है। अगर यही हालात रहे तो पंचायत द्वारा दी गई जमीन पर ट्रेनिंग सैंटर बनाने में भी पी.एन.बी. को नाकों चने चबाने को मजबूर होना पड़ेगा और ऐसे में यह प्रोजैक्ट गांव पंचायत के हाथों फिसल सकता है। अगर डेरा संचालक के खिलाफ संबंधित विभाग ने 10 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की तो सारा गांव होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाने को विवश होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उक्त बात आज प्रैस क्लब होशियारपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता दौरान गांव के सरपंच जोगा सिंह, पंच व नंबरदार गुरमेल सिंह ने दी। इस अवसर पर सतनाम सिंह बंटी, मनीष गुप्ता, विक्रम पटियाल एवं रणदीप सिंह भी मौजूद थे। सरपंच व पंच ने बताया कि उक्त डेरा संचालक को किसी दानी सज्जन द्वारा 2 कनाल जमीन दान की गई थी, मगर उसके स्वर्गवास होने के बाद उक्त डेरा संचालक ने उसकी 8 कनाल भूमि पर भी कब्जा कर लिया, जिसका अदालत में संबंधित परिवार के साथ उसका केस भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 5-6 साल पहले डेरा संचालक द्वारा रास्ता रोकने पर काफी झगड़ा भी हो चुका है तथा इस संबंधी उसने लिखित तौर पर दिया था कि वह रास्ते में दखल नहीं देगा, परन्तु अब उसने धीरे-धीरे करके सारे रास्ते पर नाजायज कब्जा करके सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं। पंचायत सदस्यों ने बताया कि इस संबंधी उन्होंने बी.डी.पी.ओ. को शिकायत दी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस उपरांत उन्होंने जिलाधीश के नाम ए.डी.सी. को भी कार्रवाई हेतु शिकायत सौंपी है ताकि उक्त डेरा संचालक की मनमानी के खिलाफ बनती कार्रवाई को अंजाम में ला कर पंचायत की जमीन को छुड़वाया जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संबंधित विभाग ने 10 दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए डेरा संचालक के नाजायज कब्जे से पंचायत की जमीन को न छुड़वाया गया तो गांव निवासियों को होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि मामले में खुद हस्तक्षेप करते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश जारी करें ताकि रास्ता साफ होने से पंचायत पी.एन.बी. के साथ हुए करार अनुसार प्रोजौक्ट को आगे बढ़ा सके और आसपास के अन्य जमीन मालिकों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here