सत्ता में आए तो जनता के माध्यम से पारदर्शिता से होगा विकास का हर काम:विधायक अरोड़ा

12998523_276859875990164_537387457553266980_n

-‘कॉफी विद एम.एल.ए.’ कार्यक्रम में युवाओं ने विधायक अरोड़ा से किए कई सवाल-होशियारपुर। अगर आप सत्ता में आते हैं तो क्या आप बताएंगे कि कांग्रेस की युवाओं को रोजगार देने और भ्रष्टाचार मिटाने की क्या योजना है? अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो क्या वे नौकरी देने के समय ली जाने वाली इंटरव्यू की वीडियो रिकार्डिंग करवाएंगे? क्या आप नशों पर लगाम लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम करेंगे या फिर और राजनीतिक पार्टियों की तरह ही युवाओं के वोट लेने के लिए उन्हें भ्रमित करेंगे? यह सब सवाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा से गांव नंगल शहीदां और बजवाड़ा के युवाओं और लोगों ने ‘कॉफी विद एम.एल.ए’ कार्यक्रम के दौरान पूछे। मौजूदा सरकार के प्रति युवा वर्ग में रोष की लहर को देखते हुए विधायक अरोड़ा ने युवा वर्ग के हर प्रश्न का उत्तर बड़े ही सहज भाव से दिया तथा उन्हें बताया कि कांग्रेस ने सदैव युवाओं की भलाई के लिए कार्य किया है तथा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनता खासकर युवाओं के साथ यह वायदा किया गया है कि कांग्रेस सरकार आने पर भ्रष्टाचार को मिटाने और स्वच्छ प्रशासनिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए हर विकास कार्य में पारदर्शिता लाई जाएगी। रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू की वीडियो ग्राफी करवाने का भी प्रावधान किया जाएगा। विधायक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सदैव नशों के खिलाफ रही है तथा युवा वर्ग को इस दलदल से बचाने के लिए नशों के कारोबार में संलिप्त हर उस शख्स को सलाखों के पीछे डाला जाएगा जो इसमें संलिप्त होगा, फिर भले ही वह कितना भी बड़ा और पहुंच वाला ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर 4 सप्ताह में पंजाब से नशे का खात्मा किया जाएगा। कार्यक्रम दौरान एक युवा द्वारा यह सवाल पूछे जाने कि जब भी सरकार कोई पोस्ट निकालती है तो पोस्ट तो मात्र 20-30 ही होती हैं, मगर उसके लिए आवेदन करने वालों की संख्या हजारों-लाखों में पहुंच जाती है और सरकार द्वारा फार्म भरने की फीस लगभग एक हजार रुपये ली जाती है। सरकार ऐसा करके लाखों-करोड़ों रुपये इक_ा कर लेती है और बाद में कई बार पोस्टें भी रद्द कर दी जाती है। ऐसे में उम्मीदवार को आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं सरकार नौकरी देने के नाम पर पैसे इक_े करके चलती बनती है। अगर कांग्रेस सरकार आएगी तो इस पर आपका क्या स्टेटस होगा? इस पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि यह सवाल पहले भी कई युवाओं ने उठाया है तथा कांग्रेस द्वारा पोस्ट आवेदन पर फार्म की फीस न्यूनतम किए जाने का प्रावधान किया जाएगा ताकि किसी का भी आर्थिक शोषण का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी पोस्टें निकालेगी उसकी भर्ती पारदर्शिता से होगी। विधायक अरोड़ा ने कहा कि आज युवा वर्ग को कांग्रेस से बहुत सारी उम्मीदें हैं तथा इसलिए कांग्रेस युवाओं के बीच पहुंच कर उनके व्यू ले रही है ताकि सरकार आने पर युवाओं को आगे बढऩे के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें और युवा शक्ति को देश के विकास में अग्रसर किया जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here