भाजपा की पंचायते बनने पर गांव रसूलपुर में करवाया समागम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव रसूलपुर में पंचायत चुनावों के उपरांत जीत की खुशी मनाने के लिए प्रदेश किसान मोर्चा सचिव सतीश बावा के नेतृत्व में समागम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव अज्जोवाल के सरपंच सतिंदर सिंह, राजन शर्मा, सरबजीत कौर, सतनाम कौर, महिंदर कौर, निर्मल सिंह, अनु के साथ रसूलपुर गांव के सरपंच प्रतिभा ठाकुर पत्नी विजेंदर ठाकुर के साथ पंच प्रभजोत कौर, जीत सिंह, लखविंद्र कौर, गांव बस्सी वल्लो के सरपंच किरण ठाकुर, पंच बलदेव सिंह, पूर्ण सिंह, नीलम ठाकुर, निरंजन सिंह, संतोष कुमारी के साथ गांव भागोवाल के सरपंच अशोक कुमार शोकी के साथ पंच गुरनाम सिंह, कृष्णा देवी, मनदीप, गुलशन, सहित पूर्व सरपंच, नंबरदार समिति सदस्य आदि उपस्थित थे। इस मौके पर एकत्रित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा तथा अकाली दल की सोच हमेशा विकास व गरीब लोगों के भलाई कार्यो के लिए समर्पित रही है। पूर्व की अकाली भाजपा सरकार द्वारा इलाके में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाये थे, उसी के फलस्वरुप इन गांवों से बेशुमार प्यार और आशीर्वाद हमें मिला है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों के हित में सैंकड़ों योजनाएं शुरु की गई है, जिसके फलस्वरुप लोग भाजपा को सहयोग दे रहे है। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने सदा लोगो को धोखा दिया है, बड़े बड़े सपने दिखाकर लोगो को मूर्ख बनाने के अलावा कांग्रेस ने कुछ नही किया।

इसी कड़ी में किसी समय स्थानीय मंत्री के कट्टर समर्थक विजयेंद्र ठाकुर बिट्टू पूर्व सरपंच रसूलपुर भी दामन थाम कर कांग्रेस तथा अपने राजनीतिक गुरु अरोड़ा को कड़ी टक्कर देकर भाजपा की पंचायत बनाने में सफल हुए है। इस अवसर पर बिट्टू ने कहा कि वह तीक्ष्ण सूद द्वारा की गई सेवा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए तथा अब ताउम्र भाजपा में रहकर सेवा करने का संकल्प लिया है।

सतीश बावा ने कहा कि इलाके में भाजपा की पंचायते बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया और नई पंचायतों को विश्वास दिलाया कि निडर होकर काम करे व कांग्रेसियों की धमकियों से न डरे। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हर समय उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। इस मौके पर पार्षद राकेश सूद, यशपाल शर्मा, दीक्षांत ठाकुर, महिंदर सिंह, कुलविंदर काकू, रामस्वरूप सोना, राजेश शर्मा, राजिंदर सिंह, सोहन सिंह, हरदेव सिंह, मोहन सिंह, मलकियत सिंह, बिशन सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here