शिक्षा में अहम योगदान डाल रहा है शेरपुर गुलिंड स्कूल : सरपंच गुरबचन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी मिडल स्कूल शेरपुर गुलिंड में अभिभावक अध्यापक मिलनी का आयोजन मुख्य अध्यापक विजय कुमार कलसी की अध्यक्षता में किया गया। परीक्षा के बाद सभी कक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए। इनाम वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर गुरबचन सिंह सरपंच शामिल हुए।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार मेहनत करने व अध्यापकों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। सरपंच गुरबचन सिंह ने कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हो रही है जिस स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है आज उसी स्कूल में उन्हें मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे का मौका मिला है। अपने संबोधन में मुख्य अध्यापक ने आने वाले समय की पहचान करते हुए मुकाबले की परीक्षाओं के लिए तैयारी व देश के लिए कुछ करने के लिए जजबा पैदा करने की जरुरत पर जोर दिया।
इस मौके पर चेयरमैन कुलजीत कौर, अभिमन्यु, सर्बजीत कौर, दविंदर कौर, जोगिंदर पाल के अलावा भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here