विशेष जरुरतों वाले बच्चों के लिए सरकार चला रही है कई योजनाएं, आप भी करें पहल: रेनू कंवर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब एवं केन्द्र सरकार की तरफ से विशेष जरुरतों वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोडऩे हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का लाभ लेकर आज कई अभिभावक अपने बच्चों को आगे बढ़ता हुआ देख रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार की योजना इनती कारगर साबित हो रही है कि जिन बच्चों ने मां-बाप द्वारा जंजीरों से बांध कर रखा गया था और उन्हें घर से निकालने नहीं दिया जाता था, योजना के तहत उनका ईलाज करवाया गया और आज वे बच्चे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपना, अपने इलाके का, माता-पिता और अध्यापकों का नाम रोशन कर रहे हैं।

Advertisements

इसलिए विशेष जरुरतों वाले बच्चों को आगे बढऩे में मदद करें, उनकी प्रतिभा को पहचानें और सरकार की योजना का लाभ लेने हेतु पूरी जानकारी हासिल करके बच्चे का जीवन संवारें। यह जानकारी ब्लाक स्तर पर विशेष जरुरतों वाले बच्चों के लिए कार्यरत विशेष अध्यापक रेनू कंवर ने “द स्टैलर न्यूज़” के साथ विशेष बातचीत में दी। आप द स्टैलर न्यूज़ के साथ की गई उनकी बातचीत को ऊपर दी गई वीडियो को क्लिक करके सुन सकते हैं और अगर आपके घर, आसपास या किसी रिश्तेदारी में कोई विशेष जरुरतों वाला बच्चा हो तो उसका जीवन संवारने के लिए कदम बढ़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here