एक ही बारिश से कई से जगह से टूटी कंडी नहर, पानी घुसने से खड़ी फसल हुई बर्बाद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), समीर सैनी। होशियारपुर के नजदीकी गांव बस्सी गुलाम हुसैन में नहर में पानी के तेज वहाब से किनारा टूटने से आस-पास लगते गांव के खेतों में पानी भरने से मक्की की खड़ी फसल तबाह होने से किसानों में काफी निराशा पाई जा रही है। किसानों ने बताया कि खेतों में पानी बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि खेती की जमीन नीची होने के कारण वहां से पानी निकालना आसंभव है।

Advertisements

जिसके खेतों में लगी सब्जी व फसल पानी भरने से तबाह हो गई। जिसके कारण किसानों की सारी मेहनत बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि कंडी नहर का किनारा टूटने से जैसी बारिश चल रही है पानी बहाव हमारी खेतों में लगी बची-कुची फसल को और भी तबाह कर सकता है। किसानों ने कहा कि नहरी विभाग जल्द से जल्द नहर में टूटे हुए भागों को ठीक करवाए ताकि आने वाली बारिश से होने वाले भारी नुकसान से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here