सेंट सोल्जर में बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में आज स्कूल की प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में स्कूल कैंपस में फूल व फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ के घर व स्कूल के आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बरसात का मौसम पेड़ व पौधे लगाने के लिए सही समय होता है।
इन दिनों में पौधे लगाने से एक तो पौधे को पानी की कम जरूरत पड़ती है ओर दूसरी ओर पौधा जल्दी से बढ़ता भी है। कुछ पौधे तो ऐसे होते हैैं जिनकी ज्यादा देखभाल करने की भी जरूरत नहीं होती। उन्होंने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इस लिए हम सब को अपने तथा अपने बच्चों के जन्म दिन पर या खुशी के दूसरे मौकों पर कम से कम एक पेड़ तो जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापिका जैसमीन, रोजी भारद्वाज, भवनदीप संघा, मनिंदर कौर, सुमित्रा देवी, प्रवीन कुमारी, हरजीत सिंह, सुरोज कुमारी, वनीता शर्मा, पूनम, राजकुमार, गगन, विनय कुमारी, ललिता शर्मा तथा शाईनी जसवाल भी उपस्थित रहे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here